HTML

HTML क्या है?

  • HTML का पूरा नाम (Hyper Text Markup Language) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है|
  • HTML के दवारा वेब पेज (Creating Web pages) बनाया जाता है |
  • HTML से एक वेब पेज की संरचना बना सकते है (Describes the structure) |
  • HTML में तत्वों (Elements) की एक श्रृंखला (Series) होती है | HTML में (Element) एलिमेंट का मतलब टैग (Tag) से है, HTML में (Tag) टैग के समूह (Group) को एलिमेंट (Element) कहते है | 
  • HTML टैग  (Tag) ब्राउज़र को बताते हैं कि Text को कैसे प्रदर्शित किया जाए |

Leave a Reply